Best Tattoo Artist ?

                        बेस्ट टैटू आर्टिस्ट कौन होता है ? इसका पता कैसे करें ?

                            Who is the Best Tattoo Artist? How to find out?


दोस्तों Compition के इस दौर में हर इंसान अच्छा और अनुभवी काम करने वाले को ही तलाश करता है, हम कैसे पता करें जिस भी इंसान के पास हम टैटू बनवाने जा रहे हैं, वो Best Tattoo Artist की Category में आता भी है या नहीं। कुछ ध्यान रखने से आप जिंदगी भर के होने वाले अपमान और नुकसान दोनों से बच सकते हैं। तो दोस्तों शुरू करते हैं। 

1. किसी की Tattoo Artist के पास जाने से पहले उसके द्वारा किये गए काम को जरूर चेक करें, आप उस टैटू आर्टिस्ट का काम Youtube पर जाकर जरूर चेक करें, जिससे की आप धोखा खाने से बच सकें। 

2. Google Rating And Reviews पर पूरा भरोसा न करें, Reviews को ध्यान से Read  करें, आजकल Website Companies द्वारा  fake google reviews काफी डाले जा रहे हैं, इसलिए अब ये Google Reviews पर 50% ही भरोसा किया जा सकता है, 100% नहीं। 

3. एक Experianced टैटू आर्टिस्ट आपको थोड़ा महंगा जरूर लग सकता है, लेकिन आगे जाकर आप Compare करेंगे तो वो आपको सस्ता ही लगेगा। 

4. किसी भी टैटू स्टूडियो के दिखावे पर न जाये, और न ही किसी टैटू स्टूडियो की luxury पर जाएँ, अक्सर पैसे के दिखावे पर लोग धोखा कर देते हैं। tattoo making एक skill है, जो की Experiance के द्वारा ही आ सकती है। 

5. ध्यान रखें Tattoo Artist 2 तरह के होते हैं, 1st -जो Creative और Exprianced होते हैं। 2ंnd- जो सिर्फ कॉपी करना जानते हैं, या कहो कि सिर्फ body को ख़राब करना जानते हैं, ये Tattoo Artist काम तो काफी सस्ता करते हैं, पर बाद में काफी महंगे साबित होते हैं।  

6. तो Friends Best Tattoo Artist को आप उसके Experiance के Behalf पर और उसकी Creativity के आधार पर Choose कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है , मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप लोगो को एक Best Tattoo Artist को Select करने में काफी सहायक साबित होगी। धन्यवाद् 

Comments